Table of Contents
38th BPSC Pre Exam 12.04.1992 MCQs in Hindi
भारतीय इतिहास (मध्यकालीन भारत)
1. जंतर-मंतर का निर्माण किया था?
(a) अकबर ने
(b) शाहजहाँ ने
(c) शिवाजी ने
(d) महाराजा जयसिंह ने
उत्तर: (d)
भारतीय इतिहास (आधुनिक भारत)
2. महात्मा गाँधी अपना राजनीतिक गुरु किन को मानते थे?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर को
(b) मदन मोहन मालवीय को
(c) दादा भाई नौरोजी को
(d) गोपालकृष्ण गोखले को
उत्तर: (d)
3. ‘साइमन कमीशन’ पहली बार भारत आया था –
(a) 1926 में
(b) 1928 में
(c) 1939 में
(d) 1942 में
उत्तर: (b)
4. कांग्रेस पार्टी ने किस वर्ष ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित किया?
(a) 1930 में
(b) 1929 में
(c) 1917 में
(d) 1911 में
उत्तर: (b)
5. वर्ष 1919 भारतीय इतिहास से संबंधित है –
(a) कलकत्ता से दिल्ली में राजधानी के बदले जाने से
(b) जलियांवाला बाग त्रासदी से
(c) बंगाल-विभाजन से
(d) खिलाफत आंदोलन से
उत्तर: (b)
6. ‘वन्दे मातरम्’ गीत के रचनाकार थे –
(a) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(b) सरोजिनी नायडू
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) जयशंकर प्रसाद
उत्तर: (a)
7. पाकिस्तान का अलग राज्य आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(a) आगा खां ने
(b) नवाब सलीमुल्लाह ने
(c) लियाकत अली खां ने
(d) मुहम्मद अली जिन्ना ने
उत्तर: (d)
8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?
(a) 1852 में
(b) 1884 में
(c) 1870 में
(d) 1885 में
उत्तर: (d)
9. कौन से प्रसिद्ध भारतीय नेता ‘सीमान्त गाँधी’ के रूप में जाने गए?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
उत्तर: (a)
10. द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
(a) क्लीमेण्ट एटली
(b) एन्थोनी इडेन
(c) विन्सटन चर्चिल
(d) हेराल्ड विल्सन
उत्तर: (c)
11. टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी बनवाई –
(a) श्रीरंगपट्टनम् में
(b) मैसूर में
(c) बंगलोर में
(d) कोयम्बटूर में
उत्तर: (a)
12. “इंडिया विन्स फ्रीडम” के लेखक हैं –
(a) जवाहर लाल नहरू
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) सरोजिनी नायडू
(d) नयनतारा सहगल
उत्तर: (b)
13. “लाइफ डिवाइन” नामक पुस्तक के लेखक –
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) मुल्कराज आनन्द
(c) अरविन्द घोष
(d) स्वामी विवेकानन्द
उत्तर: (c)
14. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया –
(a) 1858 में
(b) 1876 में
(c) 1877 में
(d) 1885 में
उत्तर: (a)
कला एवं संस्कृति
15. कला की गांधार शैली निम्न समय में फली-फूली –
(a) कुषाणों के समय
(b) गुप्तों के समय
(c) अकबर के समय
(d) मौर्यों के समय
उत्तर: (a)
16. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है?
(a) भीमसेन जोशी – शास्त्रीय संगीत गायन
(b) अल्लारक्खा – तबला
(c) देबू चौधरी – सितार
(d) एम. एस. सुब्बालक्ष्मी – बाँसुरी
उत्तर: (d)
(टिप्पणी: एम. एस. सुब्बालक्ष्मी प्रसिद्ध कर्नाटिक गायिका थीं, बाँसुरी वादक नहीं)
17. विभिन्न राज्य और उनके लोकप्रिय नृत्य इस प्रकार दिए गए हैं:
(a) आंध्र प्रदेश – a. बिहू
(b) असम – b. बुर्रा
(c) हिमाचल प्रदेश – c. घूमर
(d) राजस्थान – d. नटी
राज्य और नृत्य का शुद्ध मिलान है
(a) 1a, 2b, 3c, 4d
(b) 2b, 2a, 3c, 4d
(c) 1b, 2a, 3d, 4c
(d) 1b, 2d, 3b, 4a
उत्तर: (c)
भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान
18. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकार की संघीय प्रणाली है।
(b) भारत में सरकार की संघीय और एकात्मक दोनों प्रणाली है।
(c) फ्रांस में सरकार की संघीय प्रणाली है।
(d) पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की नियुक्ति वहाँ की जनता के द्वारा होती है।
उत्तर: (d)
19. भारत के उप-राष्ट्रपति के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(a) इसकी योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रत्याशी की आयु कम से कम 35 वर्ष की होनी चाहिए।
(b) उप-राष्ट्रपति राज्य सभा का सभापति होता है।
(c) उप-राष्ट्रपति का चुनाव भारत का राष्ट्रपति करता है।
(d) भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन थे।
उत्तर: (c)
20. अगर कोई ‘वित्त विधेयक’ लोकसभा द्वारा स्वीकृत हो जाए तो राज्य सभा इसे अधिक से अधिक रोक सकती है –
(a) 6 महीने तक
(b) 4 महीने तक
(c) 1 महीने तक
(d) 14 दिन तक
उत्तर: (d)
21. भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक लाया जा सकता है –
(a) केवल लोकसभा में
(b) केवल राज्यसभा में
(c) या तो लोकसभा में या राज्यसभा में
(d) भारत के सर्वोच्च न्यायालय में
उत्तर: (c)
22. निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के लिए है?
(a) इलाहाबाद
(b) दिल्ली
(c) गुवाहाटी
(d) महाराष्ट्र
उत्तर: (c)
23. अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है –
(a) भारत के महासचिव को
(b) संसद को
(c) भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c)
24. भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है –
(a) प्रधानमंत्री की नियुक्ति का
(b) राज्यों की मुख्यमंत्री की नियुक्ति का
(c) रक्षा बलों का सर्वोच्च कमाण्डर होने का
(d) देश के किसी भाग में आपातकाल लागू करने का
उत्तर: (b)
25. भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक है –
(a) 1950 में
(b) 1951 में
(c) 1955 में
(d) 1958 में
उत्तर: (b)
26. सिक्किम भारत का एक राज्य बनाया गया था –
(a) 30वें संशोधन के अंतर्गत
(b) 32वें संशोधन के अंतर्गत
(c) 35वें संशोधन के अंतर्गत
(d) 42वें संशोधन के अंतर्गत
उत्तर: (c)
27. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्वीकृत क्षमता (Sanctioned Strength) क्या है?
(a) 24
(b) 20
(c) 18
(d) 9
उत्तर: (a)
28. भारत में पंचायती राज की अनुशंसा करने वाली समिति के अध्यक्ष थे –
(a) बलवन्त राय मेहता
(b) बी. आर. अम्बेडकर
(c) जस्टिस कृष्ण अय्यर
(d) जगजीवन राम
उत्तर: (a)
29. सरकार की पंचायती राज प्रणाली की प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?
(a) इनमें सरकार की तीन श्रेणियाँ होती हैं
(b) इसका लक्ष्य गाँवों को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय प्रदान करना है
(c) जिला परिषद् में इसके सदस्य के रूप में कुछ सांसद होते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b)
भौतिक भूगोल
30. समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान है –
(a) उत्तरी ध्रुव
(b) मकर रेखा
(c) कर्क रेखा
(d) भूमध्य रेखा
उत्तर: (a)
31. ‘ओजोन परत’ बताता है –
(a) अंटार्कटिका की वायुमंडलीय स्थिति
(b) शनि ग्रह पर की गई एक आधुनिक खोज
(c) पृथ्वी की सतह से लगभग 10-20 किमी नीचे की परत
(d) पृथ्वी की सतह से 15-20 किमी ऊपर वायुमंडल की परत
उत्तर: (d)
32. पृथ्वी तक पहुँचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग –
(a) 8 सेकंड
(b) 1 मिनट
(c) 8 मिनट
(d) 24 मिनट
उत्तर: (c)
भारत का भूगोल
33. ‘बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है –
(a) 6½ फीट
(b) 5½ फीट
(c) 5 फीट
(d) 4½ फीट
उत्तर: (b)
34. लक्षद्वीप टापू अवस्थित है –
(a) दक्षिण पश्चिम भारत में
(b) दक्षिण भारत में
(c) दक्षिण पूर्वी भारत में
(d) पश्चिम बंगाल के निकट भारत में
उत्तर: (a)
विश्व का भूगोल
35. ‘सीन नदी’ किस नगर से होकर बहती है?
(a) लंदन से
(b) पेरिस से
(c) रोम से
(d) फ्रैंकफर्ट से
उत्तर: (b)
36. ‘गोबी मरुस्थल’ है –
(a) चीन में
(b) पश्चिमी अफ्रीका में
(c) दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में
(d) दक्षिणी अमेरिका में
उत्तर: (a)
37. स्वेज नहर जोड़ती है –
(a) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(b) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से
(c) लाल सागर को हिन्द महासागर से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a)
38. सबसे अधिक तेल निर्यातक देश है –
(a) अल्जीरिया
(b) ईरान
(c) नाइजीरिया
(d) सऊदी अरब
उत्तर: (d)
अर्थव्यवस्था
39. भारत सरकार के राजस्व का प्रधान स्रोत है –
(a) प्रत्यक्ष कर
(b) अप्रत्यक्ष कर
(c) घाटा पूर्ति
(d) रिज़र्व बैंक से उधार लेना
उत्तर: (b)
40. पंचवर्षीय योजना की कौन-सी अवधि सत्य नहीं है?
(a) प्रथम 1951 से 1956
(b) द्वितीय 1956 से 1961
(c) तृतीय 1961 से 1966
(d) चतुर्थ 1966 से 1971
उत्तर: (d)
भौतिकी
41. वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन प्रसिद्ध हैं –
(a) हाइड्रोजन की परमाणविक संरचना की व्याख्या के लिए
(b) प्रकाश-विद्युत प्रभाव के लिए
(c) प्रथम नाभिकीय रिएक्टर बनाने के लिए
(d) न्यूट्रॉनों के अस्तित्व की भविष्यवाणी के लिए
उत्तर: (b)
42. निकोलस कोपरनिकस प्रसिद्ध है –
(a) दूरबीन के आविष्कार के लिए
(b) यह बताने के लिए कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं न कि पृथ्वी के
(c) कैलकुलस की खोज के लिए
(d) मानव शरीर की शल्य क्रिया का अध्ययन करने के लिए
उत्तर: (b)
रसायन विज्ञान
43. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है –
(a) लोहे और तांबे का
(b) लोहे और जस्ते का
(c) लोहे और क्रोमियम का
(d) लोहे और ग्रेफाइट का
उत्तर: (c)
44. भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है –
(a) हवा में चांदी के बर्तनों का काला होना
(b) मोमबत्ती का जलना
(c) दूध से दही का बनना
(d) पानी में चीनी का घुलना
उत्तर: (d)
45. तब कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है जब भाप गुजरती है ऊपर से –
(a) एल्युमिनियम के
(b) तांबे के
(c) कार्बन के
(d) लोहे के
उत्तर: (a)
जीव विज्ञान, पर्यावरण-पारिस्थितिकी एवं कृषि
46. एक वयस्क भारतीय हाथी का भार लगभग है?
(a) 500 किलोग्राम
(b) 1000 किलोग्राम
(c) 5000 किलोग्राम
(d) 10000 किलोग्राम
उत्तर: (c)
47. ‘पास्चुराइजेशन’ एक प्रक्रिया है, जिसमें –
(a) दूध को बहुत कम तापमान पर 24 घंटे तक रखा जाता है
(b) दूध को 8 घंटे तक गर्म किया जाता है
(c) दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और फिर अचानक ठंडा किया जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c)
48. ‘एम्फीबिया’ बताता है –
(a) बहुत तेजी से चलने वाली नावों को
(b) केवल जल में ही रह सकने वाले पशुओं को
(c) केवल स्थल पर ही रह सकने वाले पशुओं को
(d) जल एवं स्थल दोनों पर रह सकने वाले पशुओं को
उत्तर: (d)
49. मलेरिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) यह परोपजीवी कीट द्वारा पैदा की जाने वाली बीमारी है
(b) यह मच्छरों द्वारा फैलाई जाती है
(c) यह बदलती क्षेत्रों में अधिकतर होती है
(d) इसके इलाज में क्लोरोक्विन का उपयोग होता है
उत्तर: (c)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
50. परमाणु ऊर्जा में भारतीय कार्यक्रम के जनक हैं –
(a) एस. ए. बोस
(b) एच. जे. भाभा
(c) एस. चन्द्रशेखर
(d) एस. एस. भटनागर
उत्तर: (b)
51. अंतरिक्ष विज्ञान पर अनुसंधान और विकास का श्रेय जाता है –
(a) एस. एस. भटनागर को
(b) वी. साराभाई को
(c) एस. जेड. कासिम को
(d) सी. वी. रमन को
उत्तर: (b)
52. शीघ्रोत्पादी रिएक्टर बिजली पैदा करने वाला एक नाभिकीय रिएक्टर है, जो बिजली उत्पन्न करता है –
(a) विगलन प्रक्रिया के द्वारा
(b) सौर सेलों की सहायता से
(c) इसके द्वारा इस्तेमाल की गई फिनाइल सामग्रियों को जलाने और उन्हें पुनः उत्पन्न करने के द्वारा
(d) कठोर जल का शोधक के रूप में उपयोग करके
उत्तर: (a)
राज्य विशेष (बिहार)
53. बिहार राज्य अवस्थित है निम्न देशान्तरों के मध्य –
(a) लगभग 84° पूर्व से 88° पूर्व
(b) लगभग 80° पूर्व से 84° पूर्व
(c) लगभग 80° पूर्व से 88° पूर्व
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a)
54. बिहार में साक्षरता का स्तर है लगभग –
(a) 30%
(b) 34%
(c) 38%
(d) 45%
उत्तर: (c)
55. भारत में बिहार की जनसंख्या है –
(a) सर्वाधिक
(b) दूसरा सबसे अधिक
(c) तीसरा सबसे अधिक
(d) चौथा सबसे अधिक
उत्तर: (c)
56. मुण्डा जनजातियाँ अधिकांशतः बसी हैं –
(a) मध्य प्रदेश में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) असम में
(d) बिहार में
उत्तर: (d)
57. निम्नलिखित भारतीय राज्य में लौह अयस्क उपलब्ध नहीं है –
(a) बिहार में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) उड़ीसा में
(d) पंजाब में
उत्तर: (d)
समसामयिकी (1992)
58. 1992 के प्रारंभ में स्विट्ज़रलैंड का ‘डावोस’ किसलिए खबरों में था?
(a) विश्व आर्थिक मंच की मेजबानी के लिए
(b) विदेश मंत्रियों की यूरोपीय आर्थिक समुदाय की बैठक के लिए
(c) शीतकालीन ओलम्पिक के प्रदर्शन के लिए
(d) भारत सप्ताह आयोजित करने के लिए
उत्तर: (a)
59. इजरायल और पी.एल.ओ. के बीच प्रथम सीधी बैठक कहाँ हुई?
(a) वाशिंगटन में
(b) मॉस्को में
(c) मैड्रिड में
(d) लिस्बन में
उत्तर: (c)
60. शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए वर्ष 1991 का इंदिरा गाँधी पुरस्कार दिया गया है –
(a) कुर्त बाल्डहीम को
(b) चांसलर कोल को
(c) सैमनुजोमा को
(d) नेल्सन मंडेला को
उत्तर: (d)
61. प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक ‘सत्यजीत रे’ को हाल ही में निम्नलिखित पुरस्कार मिला है –
(a) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
(b) सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म पुरस्कार
(c) जीवनभर की उपलब्धियों का विशेष ‘ऑस्कर’ पुरस्कार
(d) पद्म विभूषण
उत्तर: (c)
62. 1992 के प्रारंभिक भाग में, जे.के.एफ. खबरों में था –
(a) एक भारतीय राजनयिक के अपहरण के लिए
(b) भारतीय दूतावास में एक बम रखने के लिए
(c) इस्लामाबाद में प्रदर्शन के लिए
(d) पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करने के लिए
उत्तर: (a)
63. हाल ही में बिहार में हुई नरसंहार की घटना, जिसमें लगभग 40 लोग मारे गए, कहाँ हुई?
(a) गया के निकट
(b) पटना के निकट
(c) रांची के निकट
(d) भागलपुर के निकट
उत्तर: (a)
64. पंजाब विधानसभा के लिए हाल में ही हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जीती गई सीटों की संख्या है –
(a) 10
(b) 8
(c) 6
(d) 3
उत्तर: (b)
65. किस भारतीय राज्य में अभी ‘कालाजार’ बीमारी फैली हुई है?
(a) पश्चिमी बंगाल
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर: (b)
66. वर्ष 1992-93 के लिए वित्तीय घाटा प्रदर्शन है लगभग –
(a) 500 करोड़ रुपए के
(b) 1000 करोड़ रुपए के
(c) 5000 करोड़ रुपए के
(d) 20000 करोड़ रुपए के
उत्तर: (d)
67. ‘उस्ताद जहाँरुद्दीन डागर’ हाल में खबरों में थे –
(a) संगीत अकादमी पुरस्कार जीतने के लिए
(b) इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार जीतने के लिए
(c) संयुक्त राष्ट्र संघ में अपने प्रदर्शन के लिए
(d) गणतंत्र दिवस समारोह में अपने प्रदर्शन के लिए
उत्तर: (d)
68. भारत ने 1991 को घोषित किया है –
(a) पर्यावरण बचाओ वर्ष
(b) भारत की यात्रा वर्ष
(c) बालिका शिशु वर्ष
(d) सब के लिए काम वर्ष
उत्तर: (c)
69. 1992 में घोषित गणतंत्र दिवस के पुरस्कारों में ‘भारत रत्न’ पुरस्कार दिया गया –
(a) जे. आर. डी. टाटा को केवल
(b) राजीव गांधी को केवल
(c) सुभाष चन्द्र बोस को केवल
(d) जे. आर. डी. टाटा और सुभाष चन्द्र बोस दोनों को
उत्तर: (d)
70. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष हैं –
(a) प्रो. यशपाल
(b) प्रो. रजनी कोठारी
(c) प्रो. के. एन. खन्ना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a)
71. 1990 में “दादा साहेब फाल्के” पुरस्कार दिया गया –
(a) राजकपूर को
(b) सत्यजीत रे को
(c) अशोक कुमार को
(d) ए. नागेश्वर राव को
उत्तर: (c)
72. निम्नलिखित पत्रकारों में से ‘मैग्सेसे’ पुरस्कार प्राप्त करने वाला कौन है?
(a) खुशवन्त सिंह
(b) अरुण शौरी
(c) धर्मवीर भारती
(d) कमलेश्वर
उत्तर: (b)
73. रसायन शास्त्र के लिए 1991 का नोबेल पुरस्कार दिया गया –
(a) इर्विन नेहेर को
(b) बर्ट सैकमैन को
(c) रिचर्ड अन्र्स्ट को
(d) पियारे गिलेस दि जेनेस को
उत्तर: (c)
74. 1992-93 के रेलवे बजट में अतिरिक्त राजस्व में वृद्धि का अनुमान है, लगभग –
(a) 130 करोड़ रुपए
(b) 2,90 करोड़ रुपए
(c) 13,000 करोड़ रुपए
(d) 20,000 करोड़ रुपए
उत्तर: (a)
75. वर्ष 1991 का डेविस कप जीता था –
(a) जर्मनी ने
(b) फ्रांस ने
(c) स्वीडन ने
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका ने
उत्तर: (a)
76. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई क्रिकेट श्रृंखला के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
(a) पाँचवें टेस्ट मैच में रवि शास्त्री ने शतक लगाया
(b) तीसरे टेस्ट में रवि शास्त्री ने दोहरा शतक लगाया
(c) अंतिम टेस्ट मैच में कपिल देव ने शतक लगाया
(d) अंतिम टेस्ट मैच में वेंगसरकर ने शतक लगाया
उत्तर: (b)
विविध
77. बुतरस घाली, संयुक्त राष्ट्र संघ के नए महासचिव कहाँ के हैं?
(a) क्यूबा
(b) जिम्बाब्वे
(c) नाइजीरिया
(d) मिस्र
उत्तर: (d)
78. पूर्व सोवियत संघ का कौन-सा पहला गणराज्य था जिसने अपने को स्वतंत्र घोषित किया?
(a) रूस
(b) एस्टोनिया
(c) लिथुआनिया
(d) यूक्रेन
उत्तर: (c)
79. दक्षेस (SAARC) आंदोलन शुरू करने का उद्देश्य था –
(a) एक-दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना
(b) सैनिक संधि
(c) वैज्ञानिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान
(d) क्षेत्रीय सहयोग
उत्तर: (d)
80. मदर टेरेसा के द्वारा स्थापित धर्म संघ कहलाता है –
(a) मिस्टर्स ऑफ चैरिटी
(b) मिशनरीज ऑफ चैरिटी
(c) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ लव
(d) चैरिटी फॉर ऑल
उत्तर: (b)
81. पंचशील की मुख्य विशेषता क्या है?
(a) निर्गुटता
(b) आर्थिक सहयोग एवं विकास
(c) सांस्कृतिक संबंधों का विकास
(d) देशों के मध्य मित्रता और शांतिपूर्ण अस्तित्व
उत्तर: (d)
82. बछेन्द्री पाल निम्न क्षेत्र में एक सुपरिचित नाम है –
(a) खेल-कूद में
(b) संगीत में
(c) नृत्य में
(d) पर्वतारोहण में
उत्तर: (d)
83. ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया है?
(a) लाल बहादुर शास्त्री ने
(b) सुभाष चन्द्र बोस ने
(c) देवी लाल ने
(d) मोरारजी देसाई ने
उत्तर: (a)
84. कौन से प्रसिद्ध भारतीय ‘गुरुदेव’ के नाम से जाने जाते हैं?
(a) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) लाला लाजपत राय
(d) बी. आर. अम्बेडकर
उत्तर: (a)
85. “ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड” सरकारी योजना है –
(a) पंजाब में उग्रवाद के आतंक को रोकने के लिए
(b) विद्यालयी शिक्षा के राष्ट्रीय कार्यक्रम को सुधारने के लिए
(c) लड़कियों की विद्यालयी शिक्षा को सुधारने के लिए
(d) वयस्कों को साक्षर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए
उत्तर: (b)
86. ‘चिपको आंदोलन’ है –
(a) छुआछूत रोकने के लिए आंदोलन
(b) वृक्षों को बचाने के लिए आंदोलन
(c) दुग्ध उत्पादन के लिए एक अभियान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b)
87. ‘एस्परान्टो’ (Esperanto) क्या है?
(a) लैटिन अमेरिका का सर्वोच्च पर्वत
(b) स्पेन का बंदरगाह नगर
(c) एक खेल का नाम
(d) विश्व भाषा के रूप में कार्य करने के लिए बनाई गई एक कृत्रिम भाषा
उत्तर: (d)
88. “ऑटोबायोग्राफी ऑफ ऐन अननोन इंडियन” लिखा है –
(a) नीरद सी. चौधरी ने
(b) खुशवन्त सिंह ने
(c) कमला दास ने
(d) बलवन्त गार्गी ने
उत्तर: (a)
89. वह भाषा जो भारत में हिन्दी के बाद वक्ताओं की दूसरी सबसे अधिक संख्या द्वारा बोली जाती है –
(a) मराठी
(b) तमिल
(c) तेलुगु
(d) उर्दू
उत्तर: (c)
90. स्विट्जरलैंड में बोली जानेवाली प्रधान भाषाएँ हैं –
(a) केवल जर्मन
(b) केवल फ्रेंच
(c) जर्मन और फ्रेंच केवल
(d) अंग्रेज़ी, फ्रेंच और इटालियन
उत्तर: (d)
91. यूनेस्को (UNESCO) की कार्य भाषाएँ हैं –
(a) केवल फ्रेंच
(b) केवल अंग्रेज़ी
(c) जर्मन और फ्रेंच केवल
(d) जर्मन, फ्रेंच और रूसी
उत्तर: (d)
92. भारत में जन्मे दो अमेरिकी नागरिक, जिन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला है, थे –
(a) हरगोविन्द खुराना और सी. वी. रमन
(b) एस. चन्द्रशेखर और सी. वी. रमन
(c) सी. वी. रमन और एस. एन. बोस
(d) हरगोविन्द खुराना और एस. चन्द्रशेखर
उत्तर: (d)
93. ‘कलिंग पुरस्कार’ दिया जाता है –
(a) वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए
(b) विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए
(c) सांस्कृतिक समझ की प्रगति के लिए
(d) खेल में असाधारणता के लिए
उत्तर: (b)
94. वैज्ञानिक इवान पावलोव किस क्षेत्र में अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं?
(a) भौतिकी में
(b) गणित में
(c) रसायनशास्त्र में
(d) प्रायोगिक मनोविज्ञान में
उत्तर: (d)
95. किस खेल के लिए थॉमस कप पुरस्कार दिया जाता है?
(a) टेनिस के लिए
(b) फुटबॉल के लिए
(c) गोल्फ के लिए
(d) बैडमिंटन के लिए
उत्तर: (d)
96. प्रथम एशियाई खेल हुए थे –
(a) पेकिंग में
(b) टोक्यो में
(c) नई दिल्ली में
(d) कोलम्बो में
उत्तर: (c)
97. संसार का सबसे बड़ा स्टेडियम अवस्थित है –
(a) ब्राजील में
(b) चेकोस्लोवाकिया में
(c) जर्मनी में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में
उत्तर: (d)
98. प्रकाश पादुकोण किस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं?
(a) बैडमिंटन में
(b) हॉकी में
(c) फुटबॉल में
(d) टेनिस में
उत्तर: (a)
99. ‘डुरंड कप’ किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट से
(b) फुटबॉल से
(c) हॉकी से
(d) टेबल टेनिस से
उत्तर: (b)
100. लिम्बा राम ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है?
(a) तीरंदाजी में
(b) तैराकी में
(c) टेबल टेनिस में
(d) लॉन टेनिस में
उत्तर: (a)
Download Pdf 👇
Coming Soon……….
Practice Quiz
38वीं BPSC (प्रा.) परीक्षा- 12.04.1992 मॉक टेस्ट (हिन्दी)