BSSC अमीन भर्ती परीक्षा 01/05/2005 वनलाइनर जीके | BSSC GK Pdf Download Pdf Free

देश के प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56 ई०) में किस पर प्रमुख महत्व दिया गया ? – द्वितीय विश्वयुद्ध एवं विभाजन के कारण उत्पन्न असंतुलन को दूर करते हुए संतुलित आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना

विकसित देशों में मुद्रास्फीति का आकलन किसे आधार बनाकर किया गया है ? – उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

बिहार में वैशाली की नगरबधू ‘आम्रपाली’ किसके शासन काल में थी ? – लिच्छवी

विश्व की समस्त जनसंख्या के सापेक्ष हमारे देश की जनसंख्या लगभग कितनी है ? – 16%

ब्राह्मणों के आधिपत्य के विरुद्ध निम्न जातियों के हित के लिए किया गया सर्वप्रथम आन्दोलन कौन-सा था ? – सत्य शोधक समाज

गाँधीजी ने अपना प्रथम असहयोग आन्दोलन क्यों निलम्बित किया ? – यह एकाएक हिंसात्मक हो चुका था

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना में किसने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया ? – डॉ ह्यूम

‘इन्कलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? – भगत सिंह

केन्या की राजधानी कहाँ है ? – नैरोबी

‘सात पहाड़ियों का शहर’ किसे कहा जाता है ? – रोम

सर्वाधिक द्वीपों वाला देश के रूप में कौन जाना जाता है ? – इंडोनेशिया

दिल्ली शहर किस नदी के किनारे स्थित है ? – यमुना

मगध विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ? – बोधगया में

जैन परम्परा के अनुसार, कौन अन्तिम से एक पूर्व तीर्थंकर माने जाते हैं ? – पार्श्वनाथ

अशोक ने ‘श्रीनगर’ शहर को ___________ की राजतरंगिणी में किस स्रोत के अनुसार बनाया था ? – कल्हण

दक्षिण भारत में जैन धर्म का प्रचार-प्रसार किनके द्वारा हुआ था ? – भद्रबाहु द्वारा

सर्वोच्च न्यायिक प्राधिकार किसके पास था गुप्त काल में ? – राजा

अकबर के शासन काल में महाभारत को संस्कृत से फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था। इस फारसी संस्करण को क्या कहते हैं ? – रज्मनामा

आर्य समाजी किसकी जड़ तक पहुँचे ? – हरिजन

कृषि की शुरूआत सम्भवतः कब हुई ?-7000 . पू. के आसपास

‘लेप्चा’ जनजाति मुख्यतः कहाँ निवास करती है ? सिक्किम में

आकार और समुद्र में समाहित होने वाली जलराशि के अनुसार कौन-सी नदी विश्व की सर्वाधिक बड़ी नदी है ?- अमेजन

किस समकालीन ब्राह्मणवादी विश्वास में बुद्ध ने पूर्ण आस्था व्यक्त की ?-जीवन चक्र (वर्णाश्रमधर्म)

किस स्थान पर भगवान महावीर की मृत्यु हुई थी ?- पावापुरी

‘विज्ञान दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है ?- 28 फरवरी

बिहार का कौन-सा जिला न्यूनतम क्षेत्रफल वाला है ? शेखपुरा

हमारे देश के किस राष्ट्रपति ने सियाचीन ग्लेशियर का प्रथम बार दौरा किया था ? –डॉ. . पी. जे. अब्दुल कलाम

शिक्षा, जो मूलतः राज्य का विषय था, समवर्ती सूची में किस संशोधन द्वारा स्थानान्तरित किया गया ? -42वें संशोधन के द्वारा

भारतीय संविधान में संशोधन का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ?-अनुच्छेद 368

भारत में पंचायती राज संस्थान अपने कोष मुख्यतः किससे प्राप्त करते हैं ?सरकारी अनुदानों से

स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?- लॉर्ड माउण्ट बैटन

‘गोबर गैस’ का मुख्य घटक क्या है ? मिथेन

भारत का संविधान कब अंगीकृत हुआ और कब अस्तित्व में आया ? – नवम्बर 26, 1949/जनवरी 26, 1950 में

भारत के संविधान को किसने अंगीकृत किया ? – संविधान सभा में भारत की जनता के प्रतिनिधियों ने

संविधान बनाने में संविधान सभा ने कितना समय लिया ? – 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिन

संविधान के अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत आपातकाल में भी कौन-सा मौलिक अधिकार निलम्बित नहीं किया जा सकता है ? – जीवन का अधिकार

मौलिक अधिकार किस प्रकार निलम्बित किए जा सकते हैं ?- यदि राष्ट्रीय आपातकाल के समय राष्ट्रपति इस हेतु आदेश जारी करते हैं

कौन लोकसभा को इसकी अवधि के समाप्त होने के पूर्व भंग कर सकता है ?- प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति

राज्य के राज्यपाल अपने कार्यों हेतु किसके प्रति उत्तरदायी हैं ?- राष्ट्रपति के प्रति

Sharing is Caring

Examdhara is a team of people who is selected in Bihar State Jobs and have better experience to guide others for Bihar States Exams like BPSC, BSSC, BPSSC, CSBC etc.

Leave a Comment