71st BPSC Admit Card 2025; Download Hall Ticket Pdf, Exam Date and Exam Pattern

71st BPSC Admit Card 2025; बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) का आयोजन 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) अब आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने 6 सितंबर 2025 को प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे सीधे bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।

इस वेबपेज पर एडमिट कार्ड का सीधा लिंक भी उपलब्ध है, जिससे परीक्षार्थी आसानी से बिना किसी परेशानी के अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में होगा।

71st BPSC Admit Card 2025; Overview

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामBPSC 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025
आयोजक संस्थाबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पदों के नामसब डिविजन ऑफिसर/सीनियर डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जिला कमांडेंट, सुपरिटेंडेंट, सब रजिस्ट्रार, सब इलेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, गन्ना अधिकारी और अन्य पद
कुल पदों की संख्या1,298 (हाल ही में 34 पद और जोड़े गए है)
एडमिट कार्ड जारी तिथि6 सितंबर 2025
परीक्षा तिथि13 सितंबर 2025 (शनिवार)
परीक्षा मोडऑफ़लाइन
नेगेटिव मार्किंग1/3 अंक प्रत्येक गलत उत्तर पर
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक परीक्षा → मुख्य परीक्षा → साक्षात्कार
नौकरी का स्थानबिहार
आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bih.nic.in / bpsconline.bihar.gov.in

71st BPSC Exam Date & Reporting Time 2025

BPSC Exam Date 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तिथि को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचें। परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में होगी, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा की तिथि से पहले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके।

परीक्षा समय और रिपोर्टिंग समय (Exam Time & Reporting Time)

  1. परीक्षा तिथि (Exam Date): 13 सितम्बर 2025
  2. परीक्षा समय (Exam Time): परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।
  3. रिपोर्टिंग समय (Reporting Time): अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम ढाई घंटे पहले यानी सुबह 09:30 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
  4. प्रवेश की अंतिम समय सीमा (Entry Closing Time): अभ्यर्थियों को केवल सुबह 11:00 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  5. परीक्षा की अवधि (Exam Duration): परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा।
  6. महत्वपूर्ण निर्देश:
    • अभ्यर्थियों को समय से पहले पहुँचकर बायोमेट्रिक सत्यापन व सुरक्षा जांच पूरी करनी होगी।
    • देर से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

71st BPSC Admit Card 2025; Pdf Link

BPSC Admit Card 2025 Download Link बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तिथि, समय, केंद्र का नाम और रोल नंबर जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक वैध फोटो आईडी प्रूफ साथ ले जाना अनिवार्य है। इसलिए उम्मीदवार समय रहते लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, ताकि किसी भी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

Download 71st BPSC Admit Card 2025

BPSC Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ 👉 https://bpsconline.bihar.gov.in
  2. Candidate Login पर क्लिक करें।
  3. अब अपना User ID और Password डालकर लॉगिन करें।
  4. लॉगिन करने के बाद My Account सेक्शन में जाएँ।
  5. वहाँ संबंधित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा वाले विज्ञापन पर क्लिक करें।
  6. एडमिट कार्ड के सामने दिए गए View/Download विकल्प पर क्लिक करें।
  7. आपका e-Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
  8. सुनिश्चित करें कि एडमिट कार्ड पर Roll Number और Barcode स्पष्ट रूप से छपा हुआ हो।
  9. परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश हेतु एडमिट कार्ड की दो प्रतियाँ साथ लेकर जाएँ।
  10. एक प्रति पर परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने हस्ताक्षर करके जमा करना अनिवार्य है।

BPSC Admit Card 2025 पर उपलब्ध विवरण

  1. उम्मीदवार का नाम (Candidate’s Name)
  2. पिता/माता का नाम (Parent’s Name)
  3. जन्म तिथि (Date of Birth)
  4. रोल नंबर (Roll Number)
  5. पंजीकरण संख्या (Registration No.)
  6. उम्मीदवार का फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (Photograph & Signature)
  7. परीक्षा का नाम (Name of Examination)
  8. परीक्षा का दिनांक एवं समय (Date & Time of Exam)
  9. रिपोर्टिंग समय (Reporting Time)
  10. परीक्षा केन्द्र का नाम व पता (Exam Centre Name & Address)
  11. परीक्षा केन्द्र का कोड (Exam Centre Code)
  12. श्रेणी (Category – General/OBC/SC/ST)
  13. लिंग (Gender)
  14. महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions for Candidates)
  15. Barcode/QR Code (सत्यापन हेतु)

परीक्षा केन्द्र पर ले जाने वाले आवश्यक दस्तावेज़

  1. e-Admit Card (प्रवेश पत्र)
    • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ e-Admit Card साथ रखें।
    • इसमें स्पष्ट रूप से Roll Number, Photo, Signature और Bar-Code छपा होना चाहिए।
    • एक अतिरिक्त प्रति (Extra Copy) भी लेकर जाएँ, जिसे परीक्षा अवधि में पर्यवेक्षक (Invigilator) को जमा करना होगा।
  2. फोटो पहचान पत्र (Photo ID Proof)
    • आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक मान्य पहचान पत्र साथ रखें।
    • पहचान पत्र पर आपका नाम और जन्मतिथि Admit Card से मेल खाना चाहिए।
  3. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Photograph)
    • हाल ही का 1–2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ रखें (जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए)।

🚫 प्रतिबंधित वस्तुएँ (Do Not Carry)

  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, ईयरफोन, पेन ड्राइव, लॉग टेबल, लिखित/मुद्रित सामग्री, या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केन्द्र में पूरी तरह वर्जित हैं।

71st BPSC All Important Dates

BPSC 71st Exam EventsDates
Release of BPSC 71st NotificationMay 2025
Start of Online Registration2nd June 2025
Last Date for Online Registration30th June 2025
Last Date for Fee Payment30th June 2025
Admit Card Release for Prelims06 September 2025
BPSC 71st Prelims Exam Date13 September 2025
Answer Key Release31 Oct. 2025
Prelims Result Declaration18 Nov. 2025
Online Application for Mains ExamTo be notified
Admit Card Release for Mains ExamTo be notified
BPSC 71st Mains Exam DateTo be notified
Mains Exam ResultTo be notified
Interview ScheduleTo be notified
Final Result DeclarationTo be notified

71st BPSC Syllabus and Exam Pattern

BPSC 71वीं परीक्षा 2025 के प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का आयोजन ऑफ़लाइन मोड में OMR शीट पर किया जाएगा। इसमें कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 150 अंक निर्धारित हैं और समय सीमा 2 घंटे की होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर ⅓ अंक काटा जाएगा। प्रश्न केवल सामान्य अध्ययन (General Studies) से संबंधित होंगे। सिलेबस में भारतीय इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक), भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय राजव्यवस्था और संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं पंचवर्षीय योजनाएँ, भूगोल (भारत एवं विश्व), सामान्य विज्ञान (भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान की आधारभूत जानकारी), पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, समसामयिक घटनाएँ (राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और बिहार से संबंधित) तथा बिहार विशेष (इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थव्यवस्था और राजनीति) जैसे विषय शामिल हैं।

Download BPSC Syllabus and Exam Pattern 2025

Important Links

Download 71th BPSC Admit CardClick Here
Apply Online for 71th BPSC 2025Apply Now
Download 71th BPSC Notification PdfDownload Pdf
Related Links for BPSC 71th CCE Exam
BPSC Notification BPSC Admit Card
BPSC Answer Key BPSC Result 
 BPSC Cut Off BPSC Eligibility 
BPSC Syllabus & Exam Pattern  BPSC Salary & Job Profile 
BPSC Previous Year Question Papers BPSC Exam Calendar 
BPSC Mains Topper Answer Copy Pdf

FAQs – BPSC 71st Admit Card 2025

Q1. BPSC 71st Prelims Admit Card 2025 कब जारी हुआ?
➡️ एडमिट कार्ड 6 सितंबर 2025 को जारी कर दिया गया है।

Q2. BPSC 71st Prelims Exam 2025 कब है?
➡️ यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।

Q3. BPSC एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
➡️ उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Q4. क्या परीक्षा में आधार कार्ड ले जाना जरूरी है?
➡️ हाँ, एक वैध फोटो ID प्रूफ ले जाना अनिवार्य है।

Q5. BPSC Prelims परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे?
➡️ कुल 150 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

Sharing is Caring

Examdhara is a team of people who is selected in Bihar State Jobs and have better experience to guide others for Bihar States Exams like BPSC, BSSC, BPSSC, CSBC etc.

Leave a Comment