BPSC 70th Mains Result 2025 जारी – Roll Number Wise Result PDF यहाँ देखें

BPSC 70th Mains Result 2025 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अप्रैल 2025 में आयोजित हुई BPSC 70th Mains परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट PDF के रूप में देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको BPSC 70th Mains Result 2025 PDF, रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया, कट-ऑफ से जुड़ी जानकारी और आगे की चयन प्रक्रिया (इंटरव्यू) के बारे में विस्तार से बताएंगे।

BPSC 70th Mains Result 2025 – Overview

BPSC 70th Mains Result 2025 बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) मुख्य परीक्षा के लिए जारी कर दिया गया है। यह परिणाम उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिन्होंने अप्रैल 2025 में आयोजित BPSC 70th Mains परीक्षा में भाग लिया था। रिजल्ट PDF में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जो अगली चयन प्रक्रिया यानी इंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए योग्य घोषित किए गए हैं। अभ्यर्थी अपना BPSC 70th Mains Result 2025 PDF आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामBPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE)
आयोग का नामबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
लेख का नामBPSC 70th Mains Result 2025
परीक्षा स्तरराज्य स्तरीय
मुख्य परीक्षा तिथि25 से 30 अप्रैल 2025
रिजल्ट जारी होने की तिथिदिसंबर 2025
रिजल्ट मोडऑनलाइन (PDF फॉर्मेट)
चयन प्रक्रियाप्रीलिम्स → मेंस → इंटरव्यू
अगला चरणइंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bih.nic.in

BPSC Mains Exam Pattern 2025

BPSC Mains Exam Pattern 2025 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा कुल 5 वर्णनात्मक (Descriptive) प्रश्नपत्रों में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में सामान्य हिन्दी और ऐच्छिक विषय दोनों क्वालिफाइंग प्रकृति के होते हैं, जबकि सामान्य अध्ययन पेपर-I, सामान्य अध्ययन पेपर-II और निबंध के अंक अंतिम मेरिट सूची में जोड़े जाते हैं। सभी प्रश्नपत्रों की अवधि 3 घंटे निर्धारित है। मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे इंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

परीक्षाविषयअंकअवधिप्रकृति
अनिवार्य विषय – 1सामान्य हिन्दी1003 घंटेक्वालिफाइंग
अनिवार्य विषय – 2सामान्य अध्ययन पेपर-I3003 घंटेमेरिट में शामिल
अनिवार्य विषय – 3सामान्य अध्ययन पेपर-II3003 घंटेमेरिट में शामिल
अनिवार्य विषय – 4निबंध (Essay)3003 घंटेमेरिट में शामिल
ऐच्छिक विषयसूची में से कोई एक विषय3003 घंटेक्वालिफाइंग

BPSC 70th Total Vacancy 2025

BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (70th BPSC) के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 2,035 पदों पर भर्ती की जा रही है। यह भर्ती राज्य सरकार के विभिन्न Group-A एवं Group-B प्रशासनिक पदों के लिए आयोजित की गई है। इन पदों में वरीय उप समाहर्ता (SDM), पुलिस उपाधीक्षक (DSP), प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), राजस्व पदाधिकारी (RDO), श्रम अधीक्षक, राज्य कर सहायक आयुक्त, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, योजना पदाधिकारी सहित अन्य समकक्ष सेवाएँ शामिल हैं। सभी पदों पर चयन प्रक्रिया प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के माध्यम से पूरी की जाती है।

BPSC 70th Mains Cut Off 2025 (Expected)

BPSC 70th Cut Off 2025 वह न्यूनतम अंक है, जिसे प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अगली चयन प्रक्रिया यानी इंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए योग्य माना जाता है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा मेंस परीक्षा की आधिकारिक कट-ऑफ अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों के रुझान, परीक्षा के स्तर और कुल रिक्तियों के आधार पर अनुमानित (Expected) कट-ऑफ नीचे दी गई है।

(Merit Papers: GS-I + GS-II + Essay = 900 अंक के आधार पर)

श्रेणीअनुमानित कट-ऑफ अंक
सामान्य (UR)550 – 580
EWS530 – 560
OBC520 – 550
OBC (महिला)500 – 530
SC470 – 500
ST450 – 480
दिव्यांग (PH)430 – 460

🔔 नोट: यह कट-ऑफ अनुमानित है। वास्तविक कट-ऑफ BPSC द्वारा इंटरव्यू से पहले या अंतिम परिणाम के साथ जारी की जाएगी।

BPSC Mains के बाद क्या होता है?

BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण — इंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। यह चरण उम्मीदवार की केवल अकादमिक जानकारी नहीं, बल्कि उसके व्यक्तित्व, प्रशासनिक क्षमता और निर्णय लेने की योग्यता का मूल्यांकन करता है।

1. इंटरव्यू / पर्सनैलिटी टेस्ट

मेंस रिजल्ट जारी होने के बाद BPSC इंटरव्यू का शेड्यूल और कॉल लेटर जारी करता है। इंटरव्यू में आमतौर पर बोर्ड द्वारा प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका उद्देश्य उम्मीदवार की सोच, आत्मविश्वास और प्रशासनिक दृष्टिकोण को परखना होता है।

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले विषय:

  • शैक्षणिक पृष्ठभूमि
  • करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व बिहार विशेष)
  • वैकल्पिक विषय (Optional)
  • प्रशासनिक और सामाजिक मुद्दे
  • परिस्थितिजन्य (Situational) प्रश्न

इंटरव्यू 120 अंक का होता है।

2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इंटरव्यू के समय या उससे पहले उम्मीदवारों के सभी मूल प्रमाण पत्र सत्यापित किए जाते हैं, जैसे:

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (EWS के लिए)
  • पहचान पत्र (आधार/पैन)

3. फाइनल मेरिट लिस्ट

इंटरव्यू समाप्त होने के बाद BPSC द्वारा फाइनल रिजल्ट / मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। यह मेरिट लिस्ट:

  • मेंस परीक्षा के अंक
  • इंटरव्यू के अंक

को जोड़कर तैयार की जाती है। इसी के आधार पर उम्मीदवारों को रैंक और पद (Post Allocation) दिया जाता है।

4. पोस्ट अलॉटमेंट एवं नियुक्ति

फाइनल मेरिट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न Group-A एवं Group-B पदों जैसे:

  • SDM
  • DSP
  • BDO
  • RDO
  • अन्य प्रशासनिक सेवाएँ

पर नियुक्त किया जाता है। इसके बाद जॉइनिंग लेटर और ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू होती है।

BPSC 70th Mains Result 2025 कैसे डाउनलोड और चेक करें?

BPSC 70th Mains Result 2025 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर PDF फॉर्मेट में जारी किया जाता है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए बिंदुओं की मदद से आसानी से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

  • बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें
  • होमपेज पर मौजूद Results / Latest Announcements सेक्शन पर जाएं
  • BPSC 70th Mains Result 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
  • रिजल्ट की PDF फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी
  • PDF में अपना रोल नंबर खोजने के लिए Ctrl + F का उपयोग करें
  • यदि रोल नंबर सूची में मौजूद है, तो अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित माने जाएंगे
  • भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट PDF को डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें

Important Links

Download 70th BPSC Mains Result PdfDownload Pdf
BPSC Combined Competitive Exam Links
BPSC Notification BPSC Admit Card
BPSC Answer Key BPSC Result 
 BPSC Cut Off BPSC Eligibility 
BPSC Syllabus & Exam Pattern  BPSC Salary & Job Profile 
BPSC Previous Year Question Papers BPSC Exam Calendar 
BPSC Toppers Copy Pdf BPSC Toppers  List

Sharing is Caring

Examdhara is a team of people who is selected in Bihar State Jobs and have better experience to guide others for Bihar States Exams like BPSC, BSSC, BPSSC, CSBC etc.

Leave a Comment